देश -विदेशवायरल

पलायन की मार रोकने बकरियों का स्वयंवर

देहरादून। टिहरी के पंतवाड़ी गांव में 11 मार्च को बकरी स्वयंवर होगा। बकरियों की इस अनूठी शादी में शिरकत करने के लिए देश-विदेश से मेहमान आ रहे हैं। ग्रीन पीपुल संगठन ने नस्ल सुधार एवं रोजगार के अभाव में खाली हो रहे गांव से लोगों का जुड़ाव बनाए रखने के लिए यह पहल की है। इसमें स्थानीय लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभा रहे हैं।

सरकार की ओर से आयोजित होने वाला बकरी स्वयंवर भले ही राजनीतिक नफा-नुकसान के चलते टल गया हो, लेकिन, खाली होते गांवों में फसल और पशुधन को पर्यटन, रोजगार व पहचान के रूप में देख रहा ग्रीन पीपुल संगठन इसके लिए गोट विलेज बनाकर दूसरी बार बकरी स्वयंवर आयोजित करेगा।

यह भी देखे – बकरियों के स्वयंवर पर छिड़ी महाभारत…

Back to top button
close