Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
15 अगस्त को बीजेपी कार्यकर्ता हर वार्ड में करेंगे झंडावंदन… सुबह 11 बजे करेंगे राष्ट्रगान का गायन… 17 को निकालेंगे लालटेन यात्रा…

रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर जिला बीजेपी की बैठक के कई अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक में 15 सितंबर तक का आगामी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
15 अगस्त को BJP कार्यकर्ता हर वार्ड में झंडावंदन करेंगे। सुबह 11 बजे राष्ट्रगान का गायन करेंगे। 17 अगस्त को बिजली दरों में वृद्धि को लेकर लालटेन यात्रा निकाली जाएगी।
26 अगस्त को समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। रायपुर-बिरगांव नगर निगम, माना नगर पंचायत की समस्या पर भी प्रदर्शन करेंगे।





