क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

कैशवैन में लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिफ्तार… एक करोड़ कमाने के लालच में बनाई थी योजना…

रायगढ़। रायगढ़ के करोड़ीमल नगर आजाद चौक स्थित एसबीआई के एटीएम मे पैसा डालने आए वैन के चालक एवं गार्ड को गोली मारकर 14 लाख 50हजार की लूट को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को रायगढ़ पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए बिलासपुर रेंज के आईजी दिपांशु काबरा और एसपी रायगढ़ संतोष कुमार सिंह ने पूरे जिले को सिल कर 50 नाकेबंदी पाइंट बनाई थी।

रातभर वाहनों एवं आने जाने वालों की संघन तलाशी अभियान चलाया गया। इसी बीच डीवीएस शाखा में पदस्थ एक आरक्षक को मुखबिर की सूचना मिली की दो संदिग्ध केराझर में देखे गए हैं। इसके बाद केराझर एवं पास के दो गांवों में पुलिस की टीम गांव को घेराबंदी कर हथियारलैस होकर घरों की तलाशी लिये। इस दौरान गांवा वालों के द्वारा भी पुलिस पार्टी का भरपूर सहयेाग किया गया।

इसी दौरान पुलिस पार्टी को एक कमरे के अंदर दो संदिग्ध मिले जिसमें एक युवक ने पुलिस पार्टी पर पिस्टल तान दिया। जान जोखिम में डालकर पुलिस वालों ने झुमा झटकी कर युवकों को पकडक़र उनसे हथियार छीन हिरासत में ले लिये। मुख्य आरोपी सुधीर कुमार सिंह 23 वर्ष पिता झुलन राय एवं पिंटू वर्मा 18 वर्ष मुख्य रूप से बिहार ग्राम खम्हौरी के रहने वाले हैं। सुधीर कुमार सिंह एक करोड़ कमाने के लालच में बिहार जाकर पिंटू वर्मा को कैशवैन लूटने की योजना बताई थी।

लूट की प्लानिंग सुनकर पिंटू वर्मा राजी हो गया था इसके बाद दोनों ने वैन लूटने के लिए दो पिस्टल, दो देशी कट्टा, तीन मैगजीन, 26 राउंड दो जिंदा कारतूस, दो बटन चाकू की व्यवस्था कर रायगढ़ आने के बाद 15 दिनों तक रेकी की व 4 दिन तक कैशवैन की पड़ताल की उसके बाद गाड़ी का नंबर प्लेट बदल वारदात को अंजाम देने के लिए एचएफ डिलक्स में लूट की घटना को अंजाम दिया।

मुख्य आरोपी सुधीर सिंह वर्तमान में रायगढ़ में ही रहता था। रायगढ़ पुलिस इस कामयाबी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,गृह मंत्री ताम्रध्वज और पुलिस महानिदेशक दुर्गेश माधव अवस्थी ने रायगढ़ पुलिस को बधाई दी है। पुलिस महानिदेशक अवस्थी ने 10 घंटे के भीतर लूट का खुलासा करने वाले पुलिस टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Back to top button