छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : सरकारी विभागों में बिजली बिल का 40 करोड़ 89 लाख रुपए का बकाया… नोटिस जारी… सप्ताह के भीतर भुगतान नहीं करने पर कटेगा कनेक्शन…

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड द्वारा राजनांदगांव जिले में शासकीय विभागों से 40 करोड़ 89 लाख रूपए की बकाया राशि वसूली के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। शासकीय कार्यालयों से बकाया राशि वसूली के लिए विभाग प्रमुखों को नोटिस जारी कर मौखिक तौर पर बिजली बिल के भुगतान के लिए अवगत कराया गया है।



जिले में नगरीय निकायों के 479 कनेक्शनों पर 07 करोड़ 75 लाख, पुलिस विभाग के 76 कनेक्शनों पर 01 करोड़ 03 लाख 24 हजार, जेल विभाग के 02 कनेक्शनों पर 24 हजार, ग्राम पंचायतों में जल प्रदाय, सडक़बत्ती एवं भवनों के 2442 कनेक्शनों पर 26 करोड़ 58 लाख 54 हजार, जिला एवं जनपद पंचायतों के 13 कनेक्शनों पर 08 लाख 41 हजार, शिक्षा विभाग के 2055 कनेक्शनों पर 88 लाख 51 हजार, स्वास्थ्य विभाग के 222 कनेक्शनों पर 90 लाख 99 हजार, कलेक्टोरेट/राजस्व/तहसील कार्यालयों के 32 कनेक्शनों पर 22 लाख 42 हजार, अदिम जाति कल्याण विभाग के 134 कनेक्षनों पर 95 लाख 52 हजार, लोक निर्माण विभाग के 11 कनेक्शनों पर 03 लाख 56 हजार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 66 कनेक्शनों पर 01 करोड़ 11 लाख 39 हजार, महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग के 1305 कनेक्शनों पर 29 लाख 17 हजार, कृषि विभाग के 62 कनेक्शनों पर 11 लाख 89 हजार, पशु चिकित्सा विभाग के 7 कनेक्शनों पर 27 हजार, वन विभाग के 87 कनेक्शनों पर 08 लाख 40 हजार, न्यायालय विभाग के 9 कनेक्शनों पर 01 लाख 75 हजार, वेयर हाउस विभाग के 1 कनेक्षन पर 21 हजार, सहकारिता विभाग के 7 कनेक्शनों पर 57 हजार, आई टी आई के 3 कनेक्षनों पर 53 हजार, छ0ग0 गृह निर्माण मंडल के 35 कनेक्शनों पर 06 लाख 23 हजार, शासकीय ट्यूबवेलो के 94 कनेक्शनों पर 15 लाख 27 हजार, रेल्वे विभाग के 15 कनेक्शनों पर 08 लाख 49 हजार, बीएसएनएल विभाग के 64 कनेक्शनों पर 32 लाख 96 हजार एवं अन्य पेश विभागों के 32 कनेक्शनों पर 15 लाख 45 हजार सभी को मिलाकर 40 करोड़ 89 रूपए की बकाया राशि लंबित है।
WP-GROUP

राजनांदगांव वृत्त के अधीक्षण अभियंता तरूण कुमार ठाकुर ने बताया कि राजनांदगांव, डोंगरगांव, खैरागढ़ एवं डोंगरगढ़ संभाग में शासकीय विभागों के कुल 7253 कनेक्शनों पर लंबित 40 करोड़ 89 लाख रूपए की बकाया राशि वसूली के लिए विभाग प्रमुखों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर भुगतान करने का आग्रह किया गया है। निर्धारित समयावधि में इन लंबित देयकों के भुगतान नहीं होने की स्थिति में षासकीय विभागों के कनेक्शनों को काटने की कार्यवाही की जायेगी।

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : संविलियन को लेकर शिक्षाकर्मियों को भूपेश सरकार ने बजट में दी बड़ी सौगात…कहा- दो साल पूरे कर चुके…..

Back to top button