देश -विदेश

धार्मिक चरमपंथी ने पोती विदेश मंत्री के चेहरे पर स्याही

लाहौर। पंजाब में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के चेहरे पर स्याही फेंकी गई। ंस्याही फेंकने वाला व्यक्ति धार्मिक चरमपंथी बताया जा रहा है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि आसिफ की पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद के इस्लाम के अंतिम नबी होने की मान्यता को संविधान के माध्यम से बदलने की कोशिश की है, जिससे उसकी भावनाएं आहत हुई हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घटना के बाद संदिग्ध की पिटाई की और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया।

ख्वाजा आसिफ अपने गृह नहर सियालकोट में पीएमएल-एनके कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उनकी बगल में खड़े लंबी दाढ़ी वाले एक प्रौढ़ पुरूष ने विदेश मंत्री के चेहरे पर स्याही पोत दी। घटना के तुरंत बाद विदेश मंत्री को उनके सुरक्षाकर्मी वहां से बाहर ले गए. हालांकि, चेहरा धोने के बाद आसिफ अपना भाषण पूरा करने वापस आ गए।

यह भी देखे – चारा घोटाला: 24 सौ पेज, दस्तखत करने में लगे चार पेन

Back to top button