छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: नगर पंचायत उप निर्वाचन शांतिपूर्वक संपन्न… तीनों नगरीय निकायों में कुल 90.5 प्रतिशत हुआ मतदान…

नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2021 के तहत आज नगर पंचायत कुरूद के वार्ड क्रमांक 01, मगरलोड के वार्ड क्रमांक 11 और नगर पंचायत आमदी के वार्ड क्रमांक 14 के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। इन निकायों में आज मैदान शांतिपूर्वक हुआ, जिसमें जिले के मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपने मौलिक अधिकार के प्रति जागरूकता का परिचय दिया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान का प्रतिशत कुल 90.50 प्रतिशत रहा। नगर पंचायत कुरूद में कुल मतदान का प्रतिशत 87.50 रहा। इनमें पुरूष 86.64 प्रतिशत और महिला मतदान का प्रतिशत 88.38 प्रतिशत शामिल है।

इसी तरह नगर पंचायत आमदी में मतदान का प्रतिशत 90.39 रहा, जिसमें से 91.3 प्रतिशत पुरूष और 89.47 प्रतिशत महिला का रहा। नगर पंचायत मगरलोड में कुल मतदान का प्रतिशत 89.42 प्रतिशत रहा, जिसमें से 80.68 प्रतिशत पुरूष और 99.22 प्रतिशत महिला मतदान का प्रतिशत रहा।

Back to top button