देश -विदेशस्लाइडर

7 साल के बेटे को जंज़ीरों से बांधकर रखती थी मां… ड्रग्स देकर मारने से पहले लिखवाया- ‘मैं हूं सबसे खराब बेटा’…

ज़रा सोचिए जिस मां ने बेटे को जन्म दिया हो, वो उस पर कोई आंच आने देगी? किसी और को उसके साथ खराब व्यवहार करने की इजाज़त देगी? शायद आपका जवाब नहीं में होगा, लेकिन ब्राज़ील की एक खतरनाक मां (Yasmin Vaz dos Santos Rodrigues) के जुल्मों की दास्तान (Mother Tortured Son) सुनकर आप इस पर यकीन नहीं कर पाएंगे. ये मां नहीं, अपने 7 साल के छोटे से बच्चे (7 Year Old Boy Murdered) के लिए किसी हैवान की तरह थी.

जिस शब्द को सुनकर ही राहत महसूस होती है, वो इस बच्चे के लिए खौफ (Mother Tortured Son) का दूसरा नाम बन गया था. कसूर इस बच्चे का कुछ भी नहीं था, लेकिन मां का दिल गर्लफ्रेंड (Lesbian Mother Killed Son) से लग गया था.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471