
महासमुंद: बिरकोनी इंड्रस्टीयल एरिया में स्थित श्रीधाम फर्नेश ऑयल फैक्ट्री में गत दिनों हादसे का शिकार हुए चार मजदूरों में से शनिवार को एक मजदूर की मौत हो गई वहीं गंभीर रुप से घायल हुए दूसरे मजदूर की भी हालत नाजुक बताई जा रही है।
एसडीओपी नारद सूर्यवंशी से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में गंभी रूप से घायल मकेश्वर राय की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल गुड्डू राय की हालत भी नाजुक बनी हुई है और दो अन्य मजदूरों की हालत में सुधार होने की बात सामने आ रही है।
ज्ञात हो कि विगत 31 जुलाई को बिरकोनी स्थित श्रीधाम फर्नेश ऑयल कंपनी में दोपहर करीब 3 बजे कार्य कर रहे 4 मजदूर रिएक्टर चेंबर से निकली गर्म गैस से झुलस गए थे। घटना के बाद सभी का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर रायपुर रिफर किया गया था जहां आज एक मजदूर की मौत हो गई।