छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगमनोरंजन

फिल्म सूर्यवंशी में नजर आई छत्तीसगढ़ की पायल पाणिग्रही… निभाया पत्रकार का किरदार…

बस्तर: छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल इलाकों के रहने वालों में हुनर की कोई कमी नहीं है। इस बात को एक बार फिर से साबित किया है, बस्तर की बेटी पायल पाणिग्रही ने लंबे समय बाद हाल ही में दीवाली में रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशी में पत्रकार का किरदार निभाया है।

बता दें कि इससे पहले भी पायल ने साउथ की फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम कर चुकी हैं। इसके अलावा पायल ने कई विज्ञापनों में भी काम किया है। पायल ने दिल्ली में फिल्म और अभिनय से जुड़ी पढ़ाई की। सूर्यवंशी की सफलता पर पायल का कहना है कि ये उनके लिए बेहद सुखद क्षण है।

Back to top button
close