वायरल
लड़की को पहनानी थी सगाई की अंगूठी… हाथ पकड़ते ही कांपने लगा लड़का… देखें Viral VIDEO…

सगाई-शादी में मस्ती-मजा न हो तो अधूरा-अधूरा सा लगता है. पर सोचिए की सगाई में लड़के के हाथ ही कांपने लग जाएं तो आप क्या कहेंगे. ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे देखकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे.
वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है. वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई देता है कि लड़का और लड़की स्टेज पर खड़े हैं. सगाई की रस्म चल रही है.
लड़का, लड़की को अंगूठी पहनाने जा रहा है लेकिन तभी जैसे ही वो लड़की का हाथ पकड़ता है उसका हाथ कांपने लगता है. बैकग्राउंड में गाना चल रहा है, ‘जंचता ही नहीं दुनिया में कोई…
वीडियो को इंस्टाग्राम पर trending_wedding_couples अकाउंट से शेयर किया गया है.
देखें वीडियो-