
रायपुर। सीमेंट फैक्ट्रियों द्वारा क्षमता से अधिक परिवहन करने की लगातार शिकायतों पर राज्य सरकार ने परिवहन विभाग के दो जवाबदेह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इनमें एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है, वहीं दूसरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
संयुक्त परिवहन आयुक्त डी रविशंकर के नेतृत्व में गठित स्पेशल स्क्वाड ने बलौदाबाजार में दबिश दी जहां पर टीम ने पाया कि लगातार क्षमता से ज्यादा माल परिवहन कराने की शिकायत सही है। कुल 22 गाडिय़ों को ओव्हरलोड पाया गया जिन्हें जब्त कर लिया गया।
राज्य सरकार ने परिवहन निरीक्षक विजय निकुंज को निलंबित कर दिया है जबकि जिला परिवहन अधिकारी एस एल लकड़ा को शो कॉज जारी किया गया है। संकेत है कि संबंधित सीमेंट फैक्ट्रियो के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यह भी देखें :
साइकल से मुर्गी के चूजे पर चढ़ गया बच्चा…10 रुपये लेकर पुहंचा अस्तपाल…बोला- प्लीज इसे बचा लो