छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO रायपुर: चालानी कार्रवाई का विरोध शुरू…विधायक विकास उपाध्याय और SSP आरिफ शेख आमने-सामने…विधायक ने दी ये चेतावनी…

रायपुर। राजधानी रायपुर में पिछले दो दिनों से चल रही चालानी कार्रवाई का विरोध शुरू हो गया। रायपुर विधायक विकास उपाध्याय इसके विरोध में सामने आ गए हैं। मामले को लेकर विधायक विकास उपाध्याय और एसएसपी आरिफ शेख आमने सामने हो गए थे। विधायक ने चालानी कार्रवाई बंद करने की चेतावनी दी है।



विधयक ने कहा कि चालानी कार्रवाई से जनता परेशान हो रही है। इसे बंद नहीं किया गया वे तो खुद सड़क पर उतर कर बंद करवाएंगे। जबाव में एसएसपी ने कहा कि कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। जनता सहयोग कर रही है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: कोरोना वायरस के दो और संदिग्ध मरीज मिले…संदिग्धों की संख्या हुई 16…7 निगेटिव पाए गए…

Back to top button
close