छत्तीसगढ़
सरकार की उपलब्धियां गिनाने विधायक भोजराज करेंगे जनसंपर्क यात्रा

प्रांजल झा, कांकेर। जिले के अतिसंवेदनशील व बीहड़ नक्सली अंतागढ़ से मां शीतला की पूजा अर्चना के बाद भाजपा के विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भोजराज नाग लगभग अपनी 21 दिनों की इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा का परचम हम पुन: विकास के रास्ते बनाने जा रहे हैं।
जनसंपर्क यात्रा पर हम सभी लोगों से संपर्क करते जाएंगे और उनकी जो भी समस्या होगी उसे तत्काल हल करने का प्रयास किया जायेगा। श्री नाग ने कहा कि मैं अंतागढ़ प्रभारी होने व स्थानीय विधायक के नाते मेरी जिम्मेदारी ज्यादा है पर हम विकास व सरकार की उपलब्धियां पर ही फोकस करेंगे।