छत्तीसगढ़स्लाइडर

अम्बिकापुर: कलेक्टर ने यूडीआईडी रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना…

अम्बिकापुर: कलेक्टर संजीव कुमार झा मंगलवार को यहां कलेक्टोरेटर परिसर से समाज कल्याण विभाग अंतर्गत दिव्यांजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र बनाने के लिए 3 यूडीआईडी रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ अलग-अलग विकासखण्डों में जाकर दिव्यांगों की पहचान करने के साथ ही उनके विशिष्ट पहचान पत्र तैयार करने का करेगी। रथ में विभिन्न कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

उल्लेखनीय है कि दिव्यांगजनों के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेश तैयार करने और प्रत्येक दिव्यांगजन को एक विशिष्ट पहचान पत्र जारी करने के उद्देश्य से परियोजना संचालित की जा रही है। यह परियोजना केवल पारदर्शिता, कार्यकुशलता तथा दिव्यांगजनों को सरकारी लाभ प्रदान सुगम करना ही नहीं बनाती है बल्कि यह सार्वभौमिकता भी सुनिश्चित करती है।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर अमृत लाल धु्रव, सहायक कलेक्टर श्वेता सुमन, एसडीएम अम्बिकापुर, उप संचालक समाज कल्याण  डीके राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
close