छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… 5 दिसंबर से अलग-अलग दिनों में रद्द रहेगी कई ट्रेनें…

रायपुर। बिलासपुर-झारसुगुड़ा डाउन लाइन में अपरिहार्य परिचालन कारणों से गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर 5 दिसंबर को बिलासपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर के रद्द रहेगी। यह गाड़ी दिसंबर माह में 26 तारीख तक प्रत्येक बुधवार को रद्द रहेगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर-झारसुगुडा डाउन लाइन में दिसम्बर माह में प्रत्येक बुधवार एवं प्रत्येक शनिवार को कुछ सवारी गाडिय़ा एवं एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसमें 05 से 26 दिसम्बर तक प्रत्येक बुधवार को 15.30 बजे से 21.30 बजे तक एवं 01 से 29 दिसम्बर 2018 तक प्रत्येक शनिवार को 05.00 बजे से 15.00 बजे तक अपरिहार्य परिचालन परिस्थितियों के फलस्वरूप इस दौरान मंडल से चलने वाली कुछ सवारी गाडिय़ो, होकर जाने वाली एक्सप्रेस गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा जिसका विस्तृत विवरण इस

प्रकार है:-
रद्द होने वाली गाडिय़ां: 5 से 26 दिसम्बर 2018 तक प्रत्येक बुधवार को गोंदिया एवं सारझुगुडा से छुटने वाली 58118/58117 गोंदिया-झारसुगुडा-गोंदिया पैसेंजर को बिलासपुर -झारसुगुडा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। 01 से 29 दिसम्बर 2018 तक प्रत्येक शनिवार को बिलासपुर एवं टिटलागढ़ से छुटने वाली 58214/58213 बिलासपुर-टिटलागढ-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।

30 से 28 दिसम्बर 2018 तक प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी से छुटने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर शनिवार को इतवारी-झारसुगुडा के मध्य रद्द रहेगी। 01 से 29 दिसम्बर 2018 तक प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से छुटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को झारसुगुडा में समाप्त कर यही से वापस 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर बनाकर एक घंटे देरी सें झारसुगुडा के लिए रवाना की जायेगी।

पुन: निर्धारित होने वाली गाडिय़ां
04 से 25 दिसम्बर 2018 तक प्रत्येक मंगलवार को मुम्बई से छूटने वाली 12101 मुम्बई-हावडा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को बिलासपुर के पहले 02 घंटे 30 मिनट नियंत्रित की जायेगी। 04 से 25 दिसम्बर 2018 तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावडा आजाद हिन्द एक्सप्रेस को बिलासपुर के पहले 02 घंटे 30 मिनट नियि़त्रत की जायेगी। 1 से 29 दिसम्बर 2018 तक प्रत्येक शनिवार को दुर्ग से छूटने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस बिलासपुर एवं झारसुगुडा के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी।

यह भी देखे : सात साल के बच्चे ने पिता के नाम स्वर्ग में भेजा लेटर…तो आया कुछ ऐसा जवाब…करने लगे लोग तारीफ… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471