
रायपुर: दंपति को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5 लाख 30 हजार रुपये की ठगी कर लेने की रिपोर्ट पुरानीबस्ती थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवाजी मार्ग रामनगर मुक्तिधाम भिलाई सुपेला जिला दुर्ग निवासी विशाल कात्रुजवार 39 वर्ष पिता दामोदर कात्रुजवार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी टच स्टोन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड ब्रांच नेहरू नगर भिलाई में ब्रांच इंचार्ज के पद पर नौकरी करता है।
नेहा साल्वे 20 वर्ष निवासी जोरा पारा (मौदहापारा) रायपुर के द्वारा प्रार्थी को रेलवे में टी.सी.और मांईस विभाग में शासकीय नौकरी तथा उसकी पत्नी सपना को शिक्षा विभाग मे शिक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 26 फरवरी से माह दिसम्बर 2020 तक किस्तो मे कुल 5,30000/रूपयें(पाच लाख तीस हजार रूपयें) लेकर धोखाधड़ी की है।
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपिया के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।