VIDEOदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

लाइव स्ट्रीम में न्यूड होकर बैठी थीं ‘गंदी बात’ फेम गहना… VIDEO देखकर हर कोई हैरान…

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी और इस तरह के वीडियो शूट किए जाने के बाद उन्हें एक एप्लिकेशन के जरिए स्ट्रीम करने के आरोप लगे हैं. कोर्ट में दोनों ही पक्ष अपनी दलीलें दे रहे हैं लेकिन राज के वकील का लगातार कहना रहा है कि राज कुंद्रा जो कर रहे थे वो इरोटिका की श्रेणी में आता है, लेकिन उसे पोर्न नहीं कहा जा सकता.

न्यूड होकर किया लाइव
राज कुंद्रा मामले पर सभी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और अब इस मामले में अहम गवाह रहीं एक्ट्रेस-मॉडल गहना वशिष्ठ का एक वीडियो सामने आ गया है. गहना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक न्यूड लाइव किया. इस पूरे लाइव स्ट्रीम के दौरान गहना पूरी तरह न्यूड थीं और उन्होंने फैंस से पूछा कि क्या वह इस वीडियो में वल्गर लग रही हैं? उनका ये वीडियो वायरल हो गया है.

‘मैंने कुछ भी नहीं पहना है’
गहना ने वीडियो में कहा, ‘हैलो दोस्तों. दोस्तों मैं आप सभी के सामने लाइव बैठी हुई हूं. मुझे बताइए कि क्या मैं वलगर लग रही हूं. क्या मैं चीप लग रही हूं. या मैं कुछ ऐसी लग रही हूं कि जिसे आप पोर्न कॉन्टेंट में गिन सकें?’ गहना ने अपने वीडियो में कहा, ‘मैंने कुछ नहीं पहना है. कुछ भी नहीं. जिसे आप कहें कि एक पॉइंट भी नहीं, कुछ भी नहीं.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gehana Vasisth (@gehana_vasisth)

फैंस से पूछा ये बड़ा सवाल
गहना ने कहा, ‘मेरा कहना ये है कि मैंने कुछ भी नहीं पहना हुआ है लेकिन फिर भी आप इसे पोर्न की कैटेगरी में काउंट नहीं कर रहे हैं. और मेरे जो बाकी वीडियो हैं जिनमें मैंने अच्छी तरह कपड़े पहने हुए हैं उन्हें आप फिर भी पोर्न कह रहे हैं. ये तो गलत बात है. सभी लोग कह रहे हैं कि पोर्न शूट किया है पोर्न शूट किया है. अभी मैंने एक कपड़ा भी नहीं पहना हुआ है, लेकिन फिर भी आप कह रहे हैं कि वल्गर नहीं है.’

बिना कपड़ों के किया लाइव
वीडियो को शेयर करते हुए गहना वशिष्ठ ने कैप्शन में लिखा, ‘बिना कपड़ों के लाइव किया. मैं इस वीडियो में बिना कपड़ों के हूं फिर भी कोई इसे पोर्न नहीं बता रहा है. लेकिन जब मैं पूरे कपड़े पहने होती हूं तब लोग कहते हैं कि मैंने पोर्न शूट किया है. दोहरी मानसिकता की भी हद होती है.’ गहना के इस वीडियो में कॉमेंट बॉक्स में फैंस ने दोनों ही तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ उन पर नाराज हुए तो कुछ ने उनका सपोर्ट किया.

Back to top button
close