
महासमुंद: राष्ट्रीय राजमार्ग- 53 ग्राम बरबसपुर बसना के पास पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है उनके पास से 75 नग मवेशी जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी इन मवेशियों को छग से हकालते व क्रुरतापूर्वक ओडिश ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशुक्रुरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
पकड़े गए सभी आरोपी बसना क्षेत्र के रहने वाले हैं। थाना से मिली जानकारी के अनुसार मवेशियों को क्रुरतापूर्वक ओडिशा ले जा रहे पठियापाली बसना निवासी निर्मल प्रधान पिता गंगाधर प्रधान (65), वासुदेव यादव पिता वमल यादव (30) , करन लाल पिता नेमीचंद डड़सेना (39), गणेश राम साव पिता महेश (32) एवं रामानंद उर्फ मुन्ना पिता बेनुराम जगत (50) को गिरफ्तार किया है।
ये लोग मवेशियों को बोहारपार से ओडिशा लेकर जा रहे थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने किसी प्रकार का कागजात पुलिस के पास पेश नहीं किया। इनके पास से 42 गाय, 04 बछिया, 21 बैल, 08 बछडा बरामद किया गया है। सभी को मवेशियों को सुरक्षित सिंघनुपर गोठान में रखा गया है।
बताया जा रहा है कि उक्त महलपारा सरायपाली निवासी मयंक शर्मा पिता नरेश कुमार शर्मा (24) 30 जुलाई रात 9 बजे अपने साथियों के साथ बसना आ रहा था, उसी समय ग्राम बरबसपुर में कृषक पशुओं को पांच लोग मारते, पीटते तथा हकालते हुए सरायपाली की ओर ले ओडिशा लेकर जा रहे थे।
पूछताछ के दौरान बताया कि बोहारपार के हरिशंकर के यहां से मवेशियों को लेकर ओडिशा जा रहे थे। इनके पास वैध कागजात नहीं थे। इसी जानकारी बसना को दी है।