देश -विदेशवायरलस्लाइडर

तालाब में मछलियां पकड़ रहा था युवक तभी ऐसी जगह चिपक गया केंकड़ा… वीडियो हुआ वायरल…

तमाम लोगों को फिशिंग करने का बहुत शौक होता है. वह बिना किसी खौफ के तालाब, झील या किसी नदी में मछलियां पकड़ने पहुंच जाते हैं. लेकिन कई बार उनका ये शौक उनपर भारी पड़ जाता है. ऐसा ही एक वीडिया हमें सोशल मीडिया में मिला. जिसमें एक युवक किसी तालाब में मछलियां पकड़ने गया था लेकिन उसके साथ वहां ऐसा कुछ हो गया कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसके साथ ये सब हो सकता है.

दरअसल, युवक जब मछलियां पकड़ रहा था तभी उसके नीचे एक केंकड़ा चिपक गया और उसके बाद जो हुआ वह आप इस वीडियो में देख सकते हैं. इस वीडियो को आई कैचिंग प्लस नाम के एक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक एक लाख 5000 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

साथ ही 140 लाइक्स और 32 रिट्वीट भी इस वीडियो को मिल चुके हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी किसी तालाब में एक युवक मछली पकड़ने गया था.

मछली पड़कने के लिए वह तालाब में अंदर घुस गया. उसका शरीर पानी में डूबा तो एक केंकड़ा ने उसी पर हमला कर दिया और उसके नीचे के हिस्से में कसकर पकड़ लिया. जैसे ही केंकड़ा ने युवक के नीचे पकड़ा युवक दर्द से कराहने लगा और जोर-जोर से रोने लगा. उसके बाद उसके दो साथी आवाज सुनकर उसके पास आ गए और उसे पानी से ऊपर उठाया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि केंकड़ा युवक की जांघों के बीच में फंसा हुआ है उसने युवक की दोनों जांघों को कसकर पकड़ रखा है.

उसके बाद एक अन्य युवक उसके पास आता है और केंकड़ा को उसकी जांघों से छुड़ाने की कोशिश करने लगता है. युवक जब केंकड़ा को छुड़ाने की कोशिश करता है तब वह जोर-जोर से चिल्लाने लगता है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आप कभी पानी में उतरने की गलती नहीं करेंगे खासकर उस पानी में जहां आपको लगे कि इसमें कोई खतरनाक जानवर है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471