छत्तीसगढ़स्लाइडर

7 ग्रामीणों के अपहरण की परस्पर विरोधी खबरों में पुलिस उलझी… ग्रामीण बंधक हैं या नक्सलियों के पास गए हैं, पुलिस इसकी कर रही है तस्दीक…

सुकमा: जिले के जगरगुंडा क्षेत्र के ग्राम कुंडेड से 07 ग्रामीणों का नक्सलियों द्वारा अपहरण अथवा ग्रामीणों के नक्सलियों के पास जाने की परस्पर विरोधी खबरों ने पुलिस को उलझा दिया है। पुलिस विस्तृत जानकारी हासिल करने की कवायद कर रही है।

इधर एक अन्य सूचना पुलिस के पास यह भी है कि ग्रामीण बंधक या रोके नही गए हैं बल्कि नक्सलियों के पास गए हैं। दोनों ही सूचना अपुष्ट है, जिसकी पुलिस तस्दीक कर रही है। जिस ईलाके को लेकर यह खबर आ रही है वह नक्सलियों के प्लाटून नंबर दस का इलाका है।

किसान सम्मान निधि में सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा!.. सरकार को लगा 3 हजार करोड़ का चूना…

बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने बताया कि पारिवारिक समारोह में शामिल होने कुछ युवक ग्राम कुंडेड गए थे, इन्हें लेकर खबरें हैं कि नक्सलियों ने इन्हें रोक लिया है, कई बार नक्सली संदेह के आधार पर ग्रामीणों को रोकते और पूछताछ करते हैं। हमें उम्मीद है जल्द ही ग्रामीण वापस आ जाएंगे।

The Khabrilal के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें 👇🏻

Back to top button