छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: राजधानी में डेंगू का प्रकोप बढ़ा… नगर निगम अमला कर रहा है एंटीलार्वा का छिडक़ाव…

रायपुर: राजधानी में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शहर के 6 और मोहल्लों में डेंगू के और नए मरीज मिले है। मरीजों की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। नगर निगम अमला जोन स्तर एंटीलार्वा के छिडक़ाव शुरु कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के रामनगर इलाके में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है। जिसके बाद अब निगम सख्त हुआ है। इलाके में एंटीलार्वा का छिडक़ाव किया जा रह है। वहीं मौदहापारा,छोटा रामनगर,गांधीनगर ,आर्दशनगर ,कालीबाड़ी बस्ती,देवेन्द्र नगर डेंगू का प्रकोप फैलने से बहुत सारे लोग बीमार है।

निगम अलर्ट होकर डेंगू प्रभाव वाले क्षेत्र में फागिंग कार्य करने के साथ-साथ घर-घर जा-जाकर कूलरों का पानी खाली करवा रही है। बता दे कि 40 नए मरीजों की पुष्टि के बाद कुल मरीजों की संख्या 70 हो गई है। जून के बाद जुलाई माह में सबसे ज्यादा मरीज मिले है।

Back to top button
close