Breaking Newsदेश -विदेशव्यापारस्लाइडर

फिर से इतने रुपये महंगा हो गया गैस सिलेंडर… चेक करें इस महीने का रेट…

नई दिल्ली: महीने के पहले दिन ही आम आदमी की जेब पर झटका लगा है. गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) की कीमतों में फिर से इजाफा हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर (Gas Cylinder price today) की कीमतों में 73.5 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है. बता दें इस महीने सिर्फ कॉमर्शियल गैस की कीमतों में ही इजाफा किया गया है. वहीं, घरेलू रसोई गैस की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,500 रुपये से बढ़कर 1623 रुपये प्रति सिलेंडर गए हैं.

आपको बता दें 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतें पिछले महीने वाली ही लागू रहेंगी. जुलाई महीने में तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर 25.50 प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था. दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये पर हैं. इसके अलावा कोलकाता में गैस सिलेंडर का भाव 861 रुपये, मुंबई में 834.50 रुपये और चेन्नई में 850.50 रुपये प्रति सिलेंडर है.

19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम (19 KG LPG Cylinder Price)

>> दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 73 रुपये बढ़कर 1623 रुपये हो गई है.
>> कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 72.50 रुपये बढ़कर 1629 रुपये हो गए हैं.
>> चेन्नई में 73.50 रुपये का इजाफा हुआ, जिसके बाद सिलेंडर का भाव 1761 रुपये हो गया है.
>> मुंबई में 72.50 रुपये बढ़कर 1579.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.

14 किलो वाले गैस सिलेंडर का भाव (14.2 KG LPG Cylinder Price)

>> दिल्ली में 834.50 रुपये प्रति सिलेंडर
>> कोलकाता में 861 रुपये प्रति सिलेंडर
>> मुंबई में 834.50 रुपये प्रति सिलेंडर
>> चेन्नई में 850.50 रुपये प्रति सिलेंडर

इस तरह चेक कर सकते हैं गैस सिलेंडर की कीमत
आप गैस सिलेंडर का भाव सरकारी तेल कंपनियों की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. बता दें हर महीने की पहली तारीख को कंपनियां गैस सिलेंडर के रेट्स अपडेट करती हैं. IOCL के ऑफिशिल लिंक (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) से आप कीमतें चेक कर सकते हैं.

Back to top button
close