छत्तीसगढ़
NMDC के आवासीय साइट में हादसा, दसवे माले से गिरकर मजदूर की मौत

जगदलपुर। एनएमडीसी के आवासीय साइड में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जाता है कि जिला मुख्यालय के समीपस्थ नगरनार इलाके में एनएमडीसी प्लांट के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बनाये जा रहे आवासीय कालोनी का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि धनसिंह निवासी ग्राम देवड़ा 30 वर्ष चौकी चंदली (ओडिसा) चोकावाड़ा में निर्माणाधीन एनएमडीसी आवासीय परिसर के 10 माले में काम कर रहा था, पैर फिसलने की वजह से युवक नीचे गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। धनसिंग श्री कृपा कंस्ट्रक्शन कंपनी का मजदूर था।
यह भी देखें : राजधानी में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, मौत