छत्तीसगढ़

VIDEO: सरपंचो को 10 और पंचों को मिले 2 हजार मानदेय, विभिन्न मांगों को लेकर संघ ने दिया धरना

रायपुर। नियमों में संसोधन और विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को सरपंच ने ईदगाहभाठा मैदान में धरना दिया। संघ का कहना है कि वह सरकारी योजनाओं को सफलता पूवर्क क्रियान्वयन कर रहा है, लेकिन कई योजनाओं में जटिल प्रक्रिया और अनावश्यक नियम के चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। संघ का कहना है कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर को मांगों से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई राहत अभी तक नहीं मिली है। राहत न मिलने से नाराज सरपंच संघ एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन कर रहा है।

संघ के प्रदेश संयोजक हिम्मत सिंह चंद्राकर और लेखक चतुर्वेदी ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में सरपंचों को मानदेय दस हजार रुपए तथा पंचों को मानदेय 2 हजार रुपए किया जाए। ग्राम पंचायत में सरपंचों के ऊपर अविश्वास प्रस्ताव के नियम को हटाया जाए। आरईएस, के एसओआर में जीएसटी को सम्मिलित कर नया एसओआर लागू किया जाए। इसके अलावा ग्राम पंचायत में स्वीकृत निर्माण कार्यो को पूर्ण करने के बाद लागत राशी का 2 फीसदी सरपंचों को प्रोत्साहन व सम्मान राशि के रुप में दिया जाए।

 

यहाँ भी देखे – सरपंच की हत्या करवाने सचिव ने दी थी नक्सलियों को सुपारी

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471