
रायपुर। बैंक ऑफ बडौदा गुढियारी शाखा से हाईवा वाहन खरीदने के नाम पर 40 लाख रूपये लोन प्राप्त कर ठगी करने वाला 1 साल से फरार आरोपी अंशुल बाफना को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने लोन की राशि मिलने के बाद भी हाईवा ट्रक नहीं खरीदा था। आरोपी ने अन्य बैंकों से भी फर्जी लोन लेकर ठगी की है।
किश्त जमा नहीं करने पर बैंक द्वारा पतासाजी करने पर फर्जीवाडे का खुलासा हुआ। बैंक आफ बडौदा शाखा गुढियारी के शाखा प्रबंधक प्रणय दुबे ने थाना गुढियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अंशुल कुमार बाफना निवासी 303 अरिहंत हाईटस ब्लॉक बी पचपेढी नाका रायपुर ने दो हाईवा ट्रक खरीदने बैंक में 40 लाख ऋण लिया था।
वह जनवरी तक किस्त का नियमित भुगतान करता रहा। मार्च 2014 में खाते मेें राशि जमा ना होने पर उसे बकाया किस्त जमा करने कहा गया। फोन से भी सम्पर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उसके द्वारा बैंक को दिया गया फोन नंबर बंद पाया गया।
शाखा प्रबंधक को गड़बड़ी का शंका होने पर उसके घर गया तो जानकारी मिली कि अंशुल कुमार बाफना लगभग 1 माह पूर्व ही मकान छोड़कर कहीं चला गया है। मकान में ताला बंद मिला। बैंक द्वारा ऋण लेते समय प्रस्तुत दस्तावेज की सम्यक जांच की गई एवं दृष्टिबंधक वाहन के विषय में जब डीलर से सम्पर्क किया गया तो बैंक को यह ज्ञात हुआ कि उसके द्वारा उस व्यक्ति को कोई वाहन बिक्री नहीं की गई है और ना ही उपरोक्त अंकित डिमांड ड्राफट प्राप्त किए हैं। आरटीओ कार्यालय से जानकारी प्राप्त करने पर यह ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन फर्जी एवं कूटरचित है। थाना गुढियारी की टीम द्वारा आरोपी के संबंध में पतासाजी कर उसे गिरफ्तार किया है।
यह भी देखें : सेक्स वर्कर को भी है ना कहने का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट