छत्तीसगढ़स्लाइडर

तीन साल तक नक्सली संगठन में सक्रिय रहने वाली ​तीन नाबालिग लड़कियों ने SP के सामने किया आत्मसमर्पण…

बीजापुर: 3 नाबालिग नक्सली लड़कियों ने आज जिले के एसी SP यू उदय किरण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है, ये विगत 3 वर्षों से नक्सली संघटन में सक्रिय थीं। अबूझमाड़ के आलबेड़ा पंचायत जनमिलिशिया सदस्य के रूप में ये लड़कियां कार्यरत थीं। SP ने नक्सलियों पर बाल अधिकारों के हनन का आरोप लगाया है।

बीजापुर में नल्लमपल्ली में पुलिस ने नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया है, शहीद सप्ताह के दौरान पुलिस ने नक्सली स्मारक ध्वस्त किया है। मिनकापल्ली के जंगलो में नक्सलियों ने स्मारक बना कर रखा था।

कोत्तापल्ली, पामाग़ल और मिनकापल्ली के लिए निकली पुलिस पार्टी निकली थी, नक्सलियों ने इसी क्षेत्र में शहीदी सप्ताह को लेकर पर्चे फेंके थे। मद्देड पुलिस ने यह कार्रवाई की थी।

Back to top button
close