छत्तीसगढ़सियासत

रोड शो : विशेष बस से नीचे उतरकर राहुल गांधी ने स्वीकारा आम लोगों का अभिवादन

रायपुर/दुर्ग। एसपीजी की कड़ी सुरक्षा के बीच आज दुर्ग से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का मेगा रोड शो शुरू हुआ। शहर के गांधी पटेल चौक में माल्यार्पण के बाद 40 गाडिय़ों के काफिले के साथ राहुल गांधी मेगा रोड शो के लिए निकले। इस दौरान भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा और हर कोई राहुल गांधी की एक झलक पाने को उत्सुक रहे। जैसे-जैसे राहुल गांधी का काफिला आगे बढ़ते गया वैसे-वैसे लोगों की भीड़ भी बढ़ती गई जो आगे चलकर जनसैलाब का रूप ले लिया। रोड शो के दौरान जगह-जगह कांग्रेस के पदाधिकारी, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जोशीला स्वागत किया गया।


रोड शो के दौरान राहुल गांधी को करीब से देखने के लिए दुर्ग की जनता भारी संख्या में उमड़ी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दूसरे व अंतिम दिन बिलासपुर और दुर्ग संभाग के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से प्रत्यक्ष मुलाकात, आला नेताओं से बैठक के बाद राहुल का मेगा रोड शो शुरू हुआ।
राहुल गांधी के रोड शो के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने प्रस्तावित मार्गों में तगड़ा मोर्चाबंदी कर दिया गया था। आम जनमानस में भी राहुल गांधी को करीब से देखने की उत्सुकता देखने को मिली। रोड के दोनों ओर आम जनमानस राहुल गांधी का इंतजार करते दिखे। राहुल गांधी के रोड शो के लिए स्पेशल बस का इंतजाम किया गया था। इस बस में सवार होकर राहुल गांधी का रोड शो शुरू हुआ। राहुल गांधी कई स्थानों पर बस से नीचे उतरकर कार्यकर्ताओं और नागरिकों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। वहीं बीच-बीच में वे बस के ऊपर आकर भी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। राहुल गांधी के साथ पीसीसी चीफ भूपेश बघेल भी डटे रहे।

यह भी देखे – जो धरातल पर काम करेगा वहीं पार्टी में राज करेगा, राहुल गांधी ने कहा हेलीकॉप्टर से आने वालों को नहीं मिलेगा टिकट

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471