खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

India vs Sri Lanka 2nd t20I: श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से हराया… सीरीज 1-1 की बराबरी पर…

कोलंबो: Sri Lanka vs India 2nd T20I: श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया. आखिरी ओवर तक चले मैच में श्रीलंका के धनंजया डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) ने समझदारी भरी बल्लेबाजी की और श्रीलंका को 4 विकेट से अहम जीत दिला दी. भारत की हार के साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. सीरीज का आखिरी मैच अब गुरूवार यानि 29 जुलाई को खेला जाएगा. भारतीय गेंदबाज आखिरी समय में कसी हुई गेंदबाजी कर श्रीलंकाई बल्लेबाज को परेशान करने में सफल रहे थे. ऐसा लगा था कि भारतीय टीम के गेंदबाज मैच को निकाल लेंगे. लेकिन धनंजय ने नाबाद 24 गेंद पर 40 रन की पारी खेलकर श्रीलंका के लिए जीत की नींव रखी.

श्रीलंका की इस जीत में धनंजया डीसिल्वा के अलावा मिनोद भानुका ने 36 रन की पारी खेली. भारत की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप यादव को 2 विकेट मिला. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, वरूण चक्रवर्ती और राहुल चहर के खाते में 1-1 विकेट आए. श्रीलंका के लिए यह जीत बड़ी राहत वाली रही है. दरअसल हाल के समय में श्रीलंकाई टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा है, ऐसे में इस जीत से यकीनन श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा.

भारत की पारी
इससे पहले मुख्य खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहे भारत के ज्यादातर युवा बल्लेबाज मिले मौके का फायदा नहीं उठा सके और श्रीलंका के सामने 133 का ही लक्ष्य रख सके. क्रुणाल पंड्या के मामले के बाद इस मैच में चार खिलाड़ियों को मौका दिया गया, लेकिन ओपनर युवा ऋतुराज गायकवाड़ (21) जमने के बाद आउट हुए, तो पहला मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल (29) और नितीश राणा (9) भी असर छोड़ने में नाकाम रहे, तो अनुभवी संजू सैमसन (7) ने भी निराश किया, जो श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने पस्त दिखाई पड़े.

इसका असर यह रहा कि भारत कोट के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 132 रन तक ही पहुंच सका. बदले हुए हालात के बाद भारतीय टीम पर दबाव दिखाई पड़ा और बल्लेबाज उस गति से रन नहीं बना सके, जिसकी जरूरत थी. बता दें कि क्रुणाल पंड्या के संपर्क में आने वाले कई खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. मतलब ये वीरवार को तीसरे मैच में भी नहीं खेल पाएंगे. कुल मिलाकर 9 खिलड़ी इस मुकाबले से बाहर हुए, जिसके कारण भारत की पूरी इलेवन बदल गयी और इसका असर बल्लेबाजी पर साफ दिखाई पड़ा. श्रीलंका की ओर से अकिला धनंजय ने 2 विकेट चटकाए.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471