
दंतेवाड़ा: जिले के थाना अरनपुर के ग्राम रेवाली चिरमूलपारा में नक्सली शहीद सप्ताह के पहले दिन डीआरजी के जवानों के द्वारा एक नक्सली स्मारक ध्वस्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों द्वारा वर्ष 2017 में मारे गए 05 लाख रूपये के इनामी नक्सली विज्जे डीवीसीएम सदस्य एवं 10 लाख रूपये के इनामी नक्सली पीला एसीएम सदस्य की याद में नक्सली स्मारक बनाया गया था। जिसे आज सुबह डीआरजी के जवानों ने मौके पर पंहुचकर ईनामी नक्सलियों के स्मारक को ध्वस्त किया है।