क्राइमचुनाव 2019छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर में कार से मिला 15 लाख…आयकर विभाग ने रुपये जब्त कर जांच में लिया…

रायपुर। चुनाव के दौरान अचार सहिता लगते ही पुलिस चौक-चौराहों पर मुस्तैद होकर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रख रही है व शक होने पर वाहनों की तलाशी लेकर जाने दिया जा रहा है। इसी के तहत आमानाका चंदनडीह के पास पुलसि ने चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन से 15 लाख रुपये बरामद किया है।



आमानाका थाना क्षेत्र में चन्दनडीह के पास पुलिस ने एक कार को रोककर चेकिंग करने पर 15 लाख रुपये बरामद किया है। कार मयंक अग्रवाल की है। वह अपने दोस्तों से मिलकर भिलाई से आ रहा था तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान 15 लाख रुपये बरामद किया है।
WP-GROUP

पुलिस ने बताया कि कार में रखे रुपये मयंक अग्रवाल लेबर पेमेन्ट के लिए ले जा रहा था। चुनाव के समय लाखों रुपये कार से पाए जाने पर पुलिस ने रुपये को आयकर विभाग को सौंप दिया है। आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है।

यह भी देखें : 

VIDEO: छत्तीसगढ़ में फिरा बड़ा नक्सली हमला…BSF के 4 जवान शहीद…2 गंभीर…ईलाके में सर्चिंग जारी…

Back to top button
close