
रायपुर। बीजेपी ने धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और सरकार को वादाखिलाफी बताया। बिजली की समस्या को लेकर डॉ रमन सिंह ने लगाए नारे चारों ओर अंधेरा है-पहरेदार ही लुटेरा है।
इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटरवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के पंद्रह साल थे,बिजली से जुड़े हर घोटाले उनके राज में हुए और नारा भी लगा रहे हैं। दरअसल सही नारा मैं आपको बताता हूं। सही नारा है चारों ओर अंधेरा है-चौकीदार ही लुटेरा है। कथनी व करनी में भाजपा स्वंय को तौल कर देखे तो हकीकत समझ आ जायेगी।
यह भी देखें :
BJP करेगी एसपी कार्यालय का घेराव…सूबे में कानून-व्यवस्था तहस-नहस