छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

चारों ओर अंधेरा है-चौकीदार ही लुटेरा है…रमन सिंह पर सीएम भूपेश बघेल ने किया पलटवार

रायपुर। बीजेपी ने धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और सरकार को वादाखिलाफी बताया। बिजली की समस्या को लेकर डॉ रमन सिंह ने लगाए नारे चारों ओर अंधेरा है-पहरेदार ही लुटेरा है।





WP-GROUP

इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटरवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के पंद्रह साल थे,बिजली से जुड़े हर घोटाले उनके राज में हुए और नारा भी लगा रहे हैं। दरअसल सही नारा मैं आपको बताता हूं। सही नारा है चारों ओर अंधेरा है-चौकीदार ही लुटेरा है। कथनी व करनी में भाजपा स्वंय को तौल कर देखे तो हकीकत समझ आ जायेगी।

यह भी देखें : 

BJP करेगी एसपी कार्यालय का घेराव…सूबे में कानून-व्यवस्था तहस-नहस

Back to top button
close