छत्तीसगढ़स्लाइडर

अजब गजब: आधीरात को घर के कमरे में छुपकर बैठा मिला व्यक्ति… घर वालों ने पकडक़र किया पुलिस के हवाले… जानिए क्या है पूरा मामला…

रायपुर: अपराध करने की नियत से घर के कमरे में छुपकर आधीरात बैठा मिला व्यक्ति को घर वालों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की रिपोर्ट गोबरानवापारा थाने में दर्ज करायी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा मंच के पास तर्री गोबरानवापारा निवासी प्रहलाद निषाद 54 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 27 जुलाई की देर रात 12.15 बजे प्रार्थी परिवार सहित अपने कमरे में सो रहा था तभी कमरे के अंदर आवाज आने पर जब लाईट जलाया तब एक व्यक्ति कमरे के अंदर छुपकर बैठा मिला।

जिसे परिवारवालों की मदद से पकडक़र पुछताछ करने पर उसने अपना नाम अश्वनी कुमार मानिकपुरी 21 वर्ष पिता कृष्णादास मानिकपुरी निवासी ग्राम तर्री गोबरानवापारा बताया है। जिसे डायल 112 पर कॉल करके आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Back to top button
close