छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ : महानदी में रात को चल रहा थे अवैध काम… अचानक बढ़ गया नदी में पानी और हो गया ये हाल…

जांजगीर-चांपा। महानदी में रेत का अवैध उत्खनन करते समय अचानक जलस्तर बढऩे से 5 हाइवा बीच नदी में फंस गए हैं। ड्राइवरों ने किसी तरह ट्रक से निकलकर अपनी जान बचाई है, लेकिन ट्रक अभी भी वहीं फंसे हुए हैं। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।




इन ट्रक ड्राइवरों को जरा भी आंदेशा नहीं था कि अवैध अत्खनन करने का खामियाजा इस तरह से भुगतना पड़ेगा। यह उत्खनन बीती रात से चल रहा था, तभी महानदी का जलस्तर बढ़ गया और ड्राइवरों को इसका पता भी नहीं चल सका। जब तक वो समझ पाते तब तक बहुत देर हो चुका था।
WP-GROUP

ट्रक की टायरें पानी में डूब चुका था। उत्खनन कर रहे लोग औऱ ड्राइवरों ने ट्रक को छोडक़र भागना ही मुनासिब समझे. महानदी में पहले से ही रेत का उत्खनन चल रहा है. जलस्तर कम होने के बाद फं से ट्रकों का निकालने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी देखें : 

शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा…धोखाधड़ी करने खेला यह गेम…अपने खाते में डलवाया इतने रूपये…

Back to top button
close