Breaking News : रेलवे स्टेशन की पार्किंग में जीएसटी के नाम पर झोलझाल...                  
Breaking News खबरीलाल EXCLUSIVE छत्तीसगढ़

Breaking News : रेलवे स्टेशन की पार्किंग में जीएसटी के नाम पर झोलझाल…

रायपुर। रायपुर में जीएसटी की बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। मामला रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग का है, जहां पर पार्किंग शुल्क में जीएसटी के नाम पर जनता के आंख में मिर्ची डालकर पार्किंग ठेकेदार काली कमाई कर रहे हैं। यहां पर सबसे बड़ी बात यह भी है कि जिस जीएसटी नंबर का उल्लेख पार्किंग पर्ची में किया गया है, उस नंबर पर जीएसटी की राशि पार्किंग के नाम पर एक भी बार जमा नहीं कराई गई है। वहीं रेलवे के टेंडर के अनुसार पार्किंग ठेकेदार को यात्रियों को प्रिंटेड रसीद प्रदान किया जाना है।

रेलवे स्टेशन के प्रिमीयम पार्किंग का जायजा लिया तब पता चला, जनता से पार्किंग शुल्क के साथ अलग से जीएसटी की राशि ली जा रही है। इस राशि के बदले दिए जाने वाली पर्ची में ठेकेदार अमित अग्रवाल का नाम उल्लेखित है, वहीं जीएसटी नंबर 22एएफटीपीए3464एन1जेड7 अंकित है। जब जीएसटी के विभागीय पोर्टल से इस नंबर की जानकारी प्राप्त की गई तब पता चला उपरोक्त जीएसटी नंबर अमित अग्रवाल के नाम पर पंजीबद्ध है। वहीं गुड्स ट्रेड में अमित अग्रवाल जीएसटी विभाग को अपना व्यवसाय प्रोडक्शन, रिटेल व्यापार और थोक व्यापार करने की जानकारी दी है।

इसी के अनुसार विभाग को कर का भुगतान अमित अग्रवाल कर रहे हैं, लेकिन रायपुर रेलवे स्टेशन की प्रिमीयम पार्किंग में मिले रसीद के अनुसार अमित अग्रवाल और उनके नाम पर पंजीबद्ध जीएसटी नंबर पर किसी भी प्रकार का पार्किंग टैक्स भुगतान नहीं किया जा रहा है। वहीं अमित अग्रवाल रेलवे के पार्किंग टेंडर के नियमों की भी सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।

जब इसकी पड़ताल की तो पता चला, मौके पर पार्किंग शुल्क 20 रूपए पहले तीन घंटे के लिए, फिर 4 घंटे का 30 रुपए, इसके अलावा 7 से 12 घंटे का अतिरिक्त चार्ज 50 रुपए, 12 घंटे का 100 रुपए और प्रत्येक 12 घंटे का अतिरिक्त चार्ज 100 रुपए लिया जाएगा। इसके साथ ही पर्ची में उल्लेखित जीएसटी नंबर पर 18 प्रतिशत जीएसटी अलग से ली जाएगी।

जीएसटी की राशि सहित पहले 3 घंटे का पार्किंग शुल्क 23 रुपए 60 पैसे निर्धारित है, लेकिन मौके पर 25 रुपए की वसूली की जा रही है। यही नहीं कच्चा बिल यात्रियों को दिया जा रहा है, जो सिर्फ दिखावे का है।

इसके अलावा जब रायपुर रेलवे स्टेशन में आरक्षण केन्द्र के सामने स्थित पार्किंग का जायजा लिया। यह पार्किंग आसिफ मेमन के नाम पर ठेके पर है। यहां पर मिलने वाली पार्किंग पर्ची के मुताबिक यहां 5 रुपए पार्किंग शुल्क लिया जाता है, इसके अलावा जीएसटी की राशि अतिरिक्त है। यानि 90 पैसे जीएसटी यहां पर भी वसूला जा रहा है।

जब आसिफ मेमन के नाम पर पंजीबद्ध जीएसटी नंबर की जानकारी जीएसटी के पोर्टल पर खंगाली तो पता चला, यह पार्किंग कर के नाम पर पंजीकृत तो हैं, लेकिन नियमित कर का भुगतान नहीं हो रहा है। यहां पर पहले 12 घंटे का पार्किंग शुल्क 5 रुपए, दूसरे 12 घंटे का शुल्क 12 रुपए और 24 घंटे के बाद प्रत्येक 12 घंटे का शुल्क 18 रुपए निर्धारित है।

इन राशियों पर टैक्स की राशि अलग से है। वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर भी रेलवे के टेंडर नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहां पर भी प्रिंटेड पर्ची यात्रियों को उपलब्ध कराया जाना है, लेकिन कच्ची पर्ची देकर यात्रियों और रेलवे के आंख में धूल झोंकने का काम पार्किंग ठेकेदार कर रहे हैं।