
रायपुर। नया रायपुर स्थित जंगल सफ़ारी में नया जू सफारी बनाया गया है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को किया। जू के उद्घाटन के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नये-नये जानवर लोगों को देखने को मिलेंगे। अभी जंगल सफ़ारी में बहुत काम बचा है।
अभी और डेवलप करेंगे। आरक्षण पर दिए गए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष अबतक चुप क्यों थे, ऐसे तो पिछड़ावर्ग के हितैषी बनते हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने अपने बयान में कहा था सरकार नहीं चाहती थी कि लोगों को आरक्षण का लाभ मिले।टीवी डिबेट में बीजेपी नेताओं के नहीं आने के फैसले पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है, इसलिए वो इस प्रकार के डिबेट में भाग नहीं लेना चाहते हैं, ये गांधी जी को मानते हैं लेकिन गोडसे की निंदा नहीं करते हैं।
बैंको के निजीकरण की कवायद पर सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार आम लोगों का अधिकार छीनकर मु_ीभर लोगों को सौंपने जा रही है। इससे इनकी मंशा का पता चलता है। एमजीएम अस्पताल का लाईसेंस रद्द होने के मामले में सीएम ने कहा कि ये प्रशासनिक मामला है, लेकिन जो गलत हुआ है उसपर कार्रवाई तो होगी ही।
जंगल सफारी के भीतर 50 हेक्टेयर में जू बनाया गया है। यहां अब लोगों को 11 नए जानवर देखने को मिलेंगे। नंदनवन के लगभग 10 जानवरों को भी यहां शिफ़्ट किया गया है। जू में सफेद शेर, एशियन शेर, दरियाई घोड़ा के साथ कई विदेशी जानवर हैं।
यह भी देखें :
अमित जोगी बोले…उनकी गिरफ्तारी राजनीति द्वेष…प्रदेश में कानून और संविधान का राज…