Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

युवराज ने लिया संन्यास…मुंबई में किया ऐलान…अब विदेशी टी-20 लीग में खेलना चाहते हैं…

मुबंई। भारत के 2007 टी-20 वल्र्ड कप और 2011 क्रिकेट वल्र्ड कप में जीत के हीरो रहे युवराज सिंह सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। युवराज सिंह ने मुंबई के एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर संन्यास का ऐलान किया।

युवराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद आईसीसी से मान्यता प्राप्त विदेशी टी-20 लीग में खेलना चाहते हैं। युवी विदेशी टी-20 लीग में फ्रीलांस क्रिकेटर के तौर पर खेल सकते हैं।



युवराज सिंह 2019 क्रिकेट वल्र्ड कप में खेलना चाहते थे लेकिन खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण उनका यह सपना अधूरा रह गया।युवराज को जीटी-20 (कनाडा) और आयरलैंड व हॉलैंड में यूरो टी-20 स्लैम में खेलने का ऑफर मिला है।

युवराज इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले, लेकिन उन्हें अधिक मौके नहीं मिले। युवी ने इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से 4 मैचों में कुल 98 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 53 रन रहा।


WP-GROUP

37 वर्षीय युवराज सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। युवी ने अपना आखिरी टी-20 मैच 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला। जबकि आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था।

12 दिसंबर 1981 को जन्मे युवराज सिंह पिछले दो साल से टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे।

यह भी देखें : 

VIDEO: रायपुर: सिंहदेव ले रहे हैं स्वास्थ्य विभाग की मैराथन बैैठक…हो सकती है यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को लेकर नीति निर्धारित…मंत्रीजी कामकाज में कसावट लाने के मूड में…

Back to top button
close