Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़स्लाइडर

मतगणना के लिए ड्यूटी में तैनात जवान की हार्टअटैक से मौत…CRPF 188वीं बटालियन में था पदस्थ…विशाखापटनम का रहने वाला है…

कोण्डागांव। मतगणना के लिए ड्यूटी में तैनात एक जवान की हार्टअटैक से मौत हो गई है। जवान को जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज परिसर के स्ट्रांग रूम में तैनात किया गया था। मृतक जवान सीआरपीएफ 188वीं बटालियन में पदस्थ था।





WP-GROUP

जानकारी के मुताबिक मृतक जवान का नाम बी सतीश कुमार है। वह विशाखापटनम का रहने वाला है। जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज परिसर के स्ट्रांग रूम में तैनात था। आज सुबह अचानक जवान की तबियत खराब हुई। ड्यूटी पर तैनात अन्य जवानों ने सतीश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जवान की मौत हो गई।

यह भी देखें : 

कांग्रेस के EXIT POLL में भी UPA से आगे निकल गया NDA… 35 सीटों का अंतर…BJP 200 से नीचे सिमट जाएगी और NDA 230 सीटों पर रूक जाएगा…कांग्रेस 140 सीटों पर जीत सकती है…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471