कांवड़ियों को बॉर्डर पर ही रोकने के लिए बढ़ाई गई चौकसी… नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी पुलिस…

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा (Uttarakand Kanwar Yatra Ban) पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. प्रशासन भी इसे लेकर सख्ती बरत रहा है. यही वजह है कि हरिद्वार के एसएसपी अवुदई कृष्णराजा का कहना है कि बॉर्डर पर चौबीस घंटे पुलिसकर्मी (Uttarakhand Police) निगरानी कर रहे हैं. कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह से बैन है. हर की पैड़ी में भी श्रद्धालुओं को प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है.
तीर्थयात्रियों को हरिद्धार (Haridwar) में प्रवेश न करने देने के लिए सभी रास्तों पर पुलिस का सख्त पहरा जारी है. SSP ने कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हरिद्वार एसएसपी अबुदई कृष्णराजा ने कहा कि प्रतिबंधों के बावजूद उन्होंने डीएम से श्रद्धालुओं के लिए शटल बसों की व्यवस्था कराने की बात की है. जिससे उन्हें पूरे सम्मान के साथ मंदिर (Haridwar Temple) तक जल चढ़ाने के लिए लाया और वापस ले जाया जा सके.
हरिद्वार में कांवड़ियों की एंट्री पर बैन
कांवड़ यात्रा पर बैन को लेकर यूपी और उत्तराखंड पुलिस मिलकर काम कर रही है. यूपी में पुलिस ने यात्रा निकालने की कोशिश करने वालों को गिरफ्तार करने का फैसला किया है. वहीं उत्तराखंड में रैपिड एक्शन फोर्स को राज्य की सीमाओं पर तैनात किया गया है.
जबरन घुसने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
यूपी के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, ‘कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. सभी कांवड़ियों को घर पर ही रहना होगा.” उन्होंने कहा कि “जो कांवड़िए उत्तराखंड बॉर्डर पार करने की कोशिश करेंगे, उन पर महामारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं उत्तराखंड में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि राज्य में जबरन घुसने की कोशिश करने वालों पर कार्रवाई होगी. उत्तराखंड पुलिस भी इस मामले पर पूरी तरह से सख्त है.