छत्तीसगढ़

गायब बच्चे पुरी में मिले, आरपीएफ ने स्टेशन में घुमते पकड़ा

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। शहर से गायब हुये 14 साल के तीनों बच्चों को आरपीएफ ने आज पुरी रेल्वे स्टेशन पर घुमते हुये पकड़ लिया। ये बच्चे दो दिन पहले घर में किसी को बिना बताये अकस्मात गायब हो गये थे जिनकी रिपोर्ट परिजनों व्दारा सिटी कोतवाली में किये जाने पर खोजबीन आरंभ हुई और तीनों की फोटो रेल्वे पुलिस व अन्य थानों सहित सीमावर्ती जिलों में भी सर्कुलेट की गयी जिस पर जी आर पी व्दारा रेल्वे स्टेशन पर लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तो तीनों को एक साथ स्टेशन में प्रवेश करते देखा गया। उसके बाद से बच्चों के किसी ट्रेन से बाहर जाने की संभावना बढ़ गयी।

टाईमिंग के हिसाब से उस समय निजामुद्दीन पुरी उत्कल एक्सप्रेस के आने का समय मैच हो रहा था जिस पर बच्चो के इस ट्रेन से पुरी की ओर जाने की आशंका बढ़ गयी इस पर संबधित पुलिस थानों को इसकी सूचना दी गयी ओर ट्रेन का पुरी लास्ट स्टापेज होने से बच्चे स्टेशन पर उतर कर घुमने लगें जिन्हें आरपी एफ के जवानों ने देखा तो पकड़ लिया और पूछताछ में रायगढ़ का पता बताये जाने पर पुरी थाने ने आर पी एफ थाने रायगढ़ को इसकी सूचना दी। अब रायगढ़ पुलिस का स्टाप व परिजन बच्चों को रायगढ़ लाने पुरी जायेगा। तीनों बच्चे आपस में दोस्त हैं और सेंट्रल स्कूल में एक साथ आंठवी में पढ़ते हैं। घर से जाते समय उनके पास ए.टी.एम. कार्ड व दो हजार रुपये भी थे जिसके कारण परिजनों में अनेक प्रकार की आंशकायें व्याप्त थी।

यह भी देखें – टीचर की डांट से 9 साल के बच्चे ने खुद को लगाई आग

Back to top button
close