छत्तीसगढ़स्लाइडर

अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिजनों ने बरसते पानी में भी जारी रखा धरना-प्रदर्शन…

रायपुर: अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिजनों ने अपना अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन आज बरसते पानी में भी जारी रखा। (अनुकंपा नियुक्ति)

दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ के बैनर तले किए जा रहे अनिश्चकालीन आंदोलन को लेकर संघ के सदस्यों ने कहा कि सरकार ने दिवंगत शिक्षकों के स्वजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने की बात कही थी, लेकिन ढाई साल होने के बाद इस दिशा में सरकार ने कोई पहल नहीं की है।

राजधानी: एक कारोबारी के घर दिनदहाड़े डकैती करने घुसे 8 आरोपी… पुलिस ने किया गिरफ़्तार…

सैकड़ों परिवार आज तक इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिवंगत शिक्षक के स्वजन अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर है, फिर भी सरकार मांगों को अनसुना किया जा रहा है. जल्द मांगे पूरी नहीं होगी तो आने वाले समय में विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

आज सुबह से शहर में रूक-रूककर बारिश हो रही है, लेकिन बारिश के दौरान भी प्रदर्शनकारी शहर के बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल पर एक पेड़ के तले अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।

The Khabrilal के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने 🤝 के लिए Click करें 👇🏻

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471