देश -विदेशस्लाइडर

पूनम पांडे का बड़ा खुलासा… कॉन्ट्रेक्ट साइन ना करने पर अश्लील मैसेज के साथ मेरा नंबर लीक किया गया…

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे ने हाल ही में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की एडल्ट फिल्म मामले में अपनी बात रखी हैl पूनम पांडे ने मुंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर राज कुंद्रा और उनकी कंपनी से जुड़े लोगों के खिलाफ क्रिमिनल केस फाइल करने की गुहार लगाई हैl यह मामला उनके ऐप से जुड़ा हुआ हैl

पूनम पांडे ने बताया, ‘मुझे धमकी दी गई और मुझसे जबरन कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया गयाl इसमें लिखा था, ‘मुझे शूट करना होगा, पोज करना होगा और मुझे किसी खास प्रकार से दिखना होगा जो कि उनकी मांग के अनुसार होगा, अन्यथा वह मेरी व्यक्तिगत चीजें लीक कर देंगेl’

पूनम पांडे ने यह भी कहा, ‘जब मैं कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के फेवर में नहीं थी और कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट करना चाहती थी तो उन्होंने मेरा व्यक्तिगत मोबाइल नंबर इस मैसेज के साथ लीक कर दिया, ‘मुझे अभी फोन करेंl मैं आपके लिए कपड़े उतार दूंगीl’ मुझे याद हैl इसके बाद मुझे कई फोन आए, वह भी हजारों की संख्या में जो कि गलत समय पर आए थे और मुझसे अनचाही डिमांड कर रहे थेl

लोगों ने मुझे अश्लील फोटो भेजनी शुरू कीl मैंने अपना घर भी छोड़ दिया था कि कुछ अनहोनी ना हो जाएl मैं बहुत डरी हुई थीl मेरे वकील द्वारा चेतावनी देने के बावजूद मैं यह वक्तव्य दे रही हूं कि राज कुंद्रा अगर यह मेरे साथ कर सकता है, जबकि मैं एक जानी-मानी व्यक्ति हूं तो आप सोचिए कि किस प्रकार की चीजें अन्य लोगों के साथ कर सकता हैl यह कब और कहां रुकेगाl यह जानना बहुत मुश्किल हैl इसके चलते मैं सभी से निवेदन करती हूंl

खासकर उन लड़कियों से कि वह आगे आए और अपनी बात रखेंl अगर वह भी इस प्रकार से पीड़ित है तो

गौरतलब है कि राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी के पति है और उनपर आरोप लगाया है कि उन्होंने पैसा लेकर महिलाओं से जबरन एडल्ट फिल्म बनवाई हैl इसके चलते मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया हैl वह 23 जुलाई तक मुंबई पुलिस की हिरासत में रहेंगे।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471