देश -विदेशसियासत

राहुल बोले टिकट उसी को जो जमीन से जुड़ा है, सरकार बनी तो 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ

मंदसौर। किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार को मध्यप्रदेश के मंदसौर पहुंचे। पिछले साल मंदसौर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में 6 लोगों को मौत हो गई थी। आज इसी की पहली बरसी है। कांग्रेस ने इस मौके पर किसान समृद्धि संकल्प रैली का आयोजन किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रैली में मोदी सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि जिस दिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी उसके दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा। राहुल ने कहा कि जो भी कांग्रेस का कार्यकर्ता जमीन से जुड़ा रहेगा, उसी की यहां की अगली सरकार में जगह होगी। राहुल के साथ रैली में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई बड़े नेता शामिल थे।

यह भी देखे – कांग्रेस मुख्यमंत्री का चेहरा सामने रखकर चुनाव नहीं लड़ेगी:-पुनिया (Rahul Gandhi News)

Back to top button
close