देश -विदेशस्लाइडर

कांग्रेस विधायक के बेटे पर लगा गैंग रेप का आरोप… बोले- पहले मेरे खिलाफ की फर्जी FIR अब ये नई साजिश…

राजस्थान के दौसा में कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे पर गैंग रेप और लाखों रुपए और आभूषणों की जबरन वसूली का आरोप लगा है. मामले में मीणा के बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं मामले में बेटे पर लगे आरोपों पर कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा ने सफाई दी है.

मीणा ने केस को फर्जी, निराधार और राजनीतिक साजिश बताया है. वहीं केस दर्ज होने के बाद विपक्षी दल बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस समेत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरा है.

मामले में एसएचओ नाथूलाल मीणा ने बताया कि कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे सहित 3 लोगों के खिलाफ नशीला पदार्थ देकर सामूहिक बलात्कार कर अश्लील तस्वीरें क्लिक कर ब्लैकमेल कर के 15.40 लाख रुपये और आभूषणों की जबरन वसूली के आरोप में केस दर्ज किया गया है. एसएचओ का कहना है कि फिलहाल मामले में जांच जारी है.

वहीं बेटे के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद विधायक जौहरी लाल मीणा ने सफाई दी है. मीणा का कहना है कि मेरी लोकप्रियता को देखकर मेरे बेटे के खिलाफ दर्ज किया गया बलात्कार का मामला फर्जी, निराधार और राजनीतिक साजिश है. इन लोगों ने मेरे खिलाफ पहले भी एफआईआर दर्ज कराई थी जो फर्जी भी साबित हुई थी. यह एक नई साजिश है.

विपक्षी दल बीजेपी हुआ गहलोत सरकार पर हमलावर
वहीं मामला सामने आने के बाद अब विपक्षी दल बीजेपी भी कांग्रेस और गहलोत सरकार पर हमलावर हो गया है. राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस विधायक के बेटे की करतूतों से एक बार फिर शर्मसार हुआ राजस्थान; इसने राजस्थान की कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया है. ऐसा लगता है जैसे गुंडों का जमाना आ गया है. यह मुख्यमंत्री के लिए और भी शर्मनाक है.

फिलहाल इस पूरे मामले में मंडावर थाने में पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत विधायक पुत्र दीपक मीणा, विवेक शर्मा निवासी थुमडा और नेतराम समलेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है इस पूरे मामले की जांच महवा डीएसपी कर रहे है. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक जौहरी लाल पर वर्ष 2019 में एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इसके बाद मामले की जांच गहलोत सरकार ने सीआईडी सीबी को सौंपी गई थी. जांच में मामला फर्जी पाया गया था. इसके बाद पुलिस ने केस बंद कर दिया.

Back to top button