
रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में पूर्व मंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य भेंट की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमण्डल में विकास मरकाम, महेश कश्यप, हंगाराम एवं दशरथ शामिल थे।
पूर्व मंत्री कश्यप ने बताया कि स्थिति इतनी चिंताजनक हो गई है कि सुकमा जैसे अतिसंवेदनशील क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी कर अपने मातहत अधिकारियों को निर्देश जारी करना पड़ा ।
पूरे प्रदेश में धर्मांतरण का यही स्थिति है । उन्होंने कहा जनजाति समाज में धर्मांतरण होने से हमारी सभ्यता, संस्कृति , रीति-रिवाज व जीवन शैली में गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है ।