छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में रूकेंगी ये ट्रेनें…

रायपुर। शारदीय नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन हेतु यात्रियों की ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी शारदीय नवरात्रि के प्रारंभ वाले दिन से लेकर समाप्ति तक यानी 9 दिनों तक यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से कई एक्सप्रेस गाडिय़ों का अस्थायी ठहराव 10 अक्टूबर से डोंगरगढ़ स्टेशन में दिया जा रहा है। साथ ही कई पैसेंजर गाडिय़ों का भी डोंगरगढ़ तक विस्तारित की गई है।

ये एक्सप्रेस ट्रेनें अस्थायी रूप से रूकेगी डोंगरगढ़ में:
गाड़ी नं. एवं नाम पहुंच छूट
12130 हावड़ा-पुणे (आजादहिंद एक्स.) 12.24 12.26
12129 पुणे-हावड़ा (आजादहिंद एक्स.) 13.08 13.10
12812 हटिया-कुर्ला (हटिया एक्स.) 20.54 20.56
12811 कुर्ला-हटिया (हटिया एक्स.) 16.45 16.47
20813 पुरी-जोधपुर (जोधपुर एक्स.) 07.08 07.10
20814 जोधपुर-पुरी (जोधपुर एक्स.) 17.48 17.50
12906 हावड़ा-पोरबंदर एक्स. 13.05 13.07
12905 पोरबंदर-हावड़ा एक्स. 12.39 12.41
07008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्स. 09.15 09.17
07007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्स. 10.49 10.51


विस्तारित की गई गाडिय़ां:
58208 भवानीपटना-रायपुर पैसेंजर, 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर, 58818 तिरोड़ी-तुमसर पैसेंजर, 58817 तुमसर-तिरोड़ी पैसेंजर को डोगरगढ़ तक विस्तारित की जाएगी। इसी प्रकार 68741 दुर्ग-गोंदिया पैसेंजर, 68742 गोंदिया-दुर्ग पैसेंजर को रायपुर तक विस्तारित की जाएगी।

यह भी देखें : ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, त्योहार के लिए विशेष ट्रेनें… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471