क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : संपत्ति विवाद में बेटे ने मॉ व बहु की फावड़ा से मारकर कर दी हत्या… आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर : संपत्ति विवाद में बेटे ने मॉ व छोटे भाई की पत्नी की फावड़ा मारकर हत्या कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 7 बजे जमीन विवाद पर जेठ भगत टंडन ने अपने छोटे भाई की पत्नी सुनीता टंडन एवं अपनी मॉ कविता टंडन गेन्द्रे की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर उरला पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर उससे उसे थाने लाकर पुछताछ में जुटी है।

बताया जा रहार है कि आरोपी के पिता रामसहाय टंडन के तीन बेटे हैं। 6 महीने पहले रामसाय टंडन का देहांत हो गया है। मरने से पहले पिता ने सिर्फ मौखिक रूप से जमीन का बंटवारा किया था। सभी लोग घर के खाली जमीन को बाथरुम के रुप में युज करते थे। पिता के मरने के बाद बाथरुम बनाने के लिये गड्ढा खोदा गया था, इसी को लेकर उनके बीच विवाद हुआ जिस पर भगत टंडन ने बहु सुनीत टंडन और अपनी मां कविता के ऊपर फ ावड़ा से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

Back to top button