
कोंड़ागांव : जिले के दहिकोंगा साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी कर तमरावंड जा रहे युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक दहिकोंगा साप्ताहिक बाजार से दोपहर तीन बजे के करीब बाइक चोरी कर बाखरा निवासी अमरनाथ कोर्राम और करंजी निवासी गंगाराम सोढ़ी तमरावंड जा रहे थे।
इसी दौरान बड़ेबेंद्री के आगे बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में बाइक चला रहे अमरनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे गंगाराम गंभीर रूप से घायल हो गया है।
रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायल को 108 की सहायता से जिला हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। कोंडागांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।