
रमेश अग्रवाल, रायगढ़। होली के दिन 16 साल की अवयस्क बालिका को जबरन रंग लगाने वाले अधेड़ पर पुलिस ने पास्को एक्ट सहित 354 व 452 का मामला आज दर्ज कर लिया है। यह मामला पिछले तीन दिन से पुलिस के लिये सिर दर्द बना हुआ था।
पहले नाबालिग लड़की रिपोर्ट लिखवाने थाने आई तो उसके पीछे अधेड़ रमेश भोजवानी नाम के शख्स के शुभचिंतक भी थाने पहुंच गये और लड़की को समझा-बुझाकर वापस ले गये लेकिन आज फिर से मामले ने तुल पकड़ लिया और लड़की ने चक्रधर नगर थाने में रमेश भोजवानी के खिलाफ छेड़छाड़ व अश्लील इशारेबाजी करने उसके घर में जबर्दस्ती घुसकर बदतमीजी करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने मामले में लड़की की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया हैं और विवेचना आंरभ कर दी हैं।