देश -विदेशवायरलस्लाइडर

7वीं के बच्चे के साथ भागी 3 बच्चों की माँ… नाबालिग के परिजनों ने पुलिस से मांगी मदद…

गोरखपुर: आपने सुना ही होगा कि प्यार अंधा होता है। प्यार जाति, धर्म, लिंग, उम्र आदि के बंधनों से मुक्त होता है। यह बात उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सच साबित हुआ है। हिन्दुस्तान के मुताबिक, गोरखपुर के कैम्पियरगंज क्षेत्र में अजब प्यार की गजब कहानी वाला मामला सामने आया है। यहां गांव में तीन बच्चों की एक मां सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ फरार हो गई है।

नाबालिग लड़के के परिवार के लोग इस घटना के बाद से ही परेशान हैं और यूपी पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं। इस मामले की खबर मिलते ही पुलिस नाबालिग लड़का व महिला को तलाश कर रही है। बता दें कि नाबालिग लड़का 15 साल का है। ऐसे में गांव के लोगों के साथ मिलकर परिवार के लोग महिला व लड़के का पता लगा रहे हैं।

पुलिस को गांव के लोगों ने बताया है कि काफी समय से लड़का व महिला के बीत दोस्ती थी। दोनों को आपस में बात करते हुए अक्सर कई लोगों ने पहले भी देखा था। बता दें कि गोरखपुर के अलावा एक अन्य मामले में छत्तीसगढ़ के रायपुर में सेरीखेड़ी नामक जगह पर 2 बच्चों के पिता को 16 साल की एक नाबालिग लड़की से प्यार हो गया। लड़की अपने परिवार के साथ जिस मोहल्ले में रहती है, उसी मोहल्ले में आरोपित करन पोर्ते का भी घर है। वह पिछले 4 महीने से नाबालिग को परेशान कर रहा है।

नाबालिग जहां भी जाती है वह उसका पीछा करते हुए पहुंच जाता है। करन नाबालिग से शादी करना चाहता है, जबकि नाबालिग लड़की उसको पसंद नहीं करती है। इसी से परेशान बुधवार की देर रात को शादीशुदा युवक ने नाबालिग लड़की को जिंदा जलाने का प्रयास किया। इस दौरान उसने लड़की के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।

Back to top button
close