छत्तीसगढ़स्लाइडर

भाजपा ने किया जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव… जांच में दोषी पाए जाने के बावजूद शासकीय स्कूल की प्राचार्या के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने का लगाया आरोप…

रायपुर: आज भाजपा दीनदयाल उपाध्याय नगर मंडल ने जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी, महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर और मंडल अध्यक्ष अनिल सोनकर के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया । (भाजपा)

पूर्व में भाजपा ने ज्ञापन सौंपकर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय मण्डल के अंतर्गत आने वाले माधव राव स्प्रे वार्ड रायपुरा में स्थित गिरिजाशंकर मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रचार्या के खिलाफ छात्रों से अवैध रूप से शुल्क वसूली की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को दी गयी थी।

कोरबा मेडिकल कालेज: बगल में छोरा, शहर में ढिंढोरा… क्या भू-माफियाओं की साजिश हो जायेगी कामयाब?..

विभागीय जांच में प्राचार्र्र्या रितु सुरंगे के खिलाफ छात्रों से अवैध शुल्क वसूली की शिकायत सही पाई गई।परंतु आज तक दोषी प्राचार्र्र्र्या के खिलाफ सत्ता पक्ष के नेताओं का संरक्षण होने के कारण कोई कार्यवाही नही गयी है। इसके विरोध में पालको के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने रायपुरा चौक में प्रतीकात्मक भीख मांग कर जिला शिक्षा अधिकारी को सौपा।

और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि एक सप्ताह के भीतर छात्रों से वसूले गए पैसे वापस किए जाएं व भ्रष्टाचारी प्रचार्य को बर्खास्त किया जाए अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे और इस विषय को लेकर शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव किया जाएगा।

आज प्रदर्शन में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर ,जिला उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष अनिल सोनकर , महामंत्री संजय सिंह, राजू श्रीवास, राजू गोस्वामी , जितेन ठाकुर , महेंद्र अवसर , गणेश चक्रधारी, दिनेश चक्रधारी ,सीके साहू युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शुभंकर द्विवेदी , विभोर शुक्ला,आशीष विश्वकर्मा ,शरद राठौड़, लक्ष्मण दास मानिकपुरी, प्रताप जल छतरी, महिला मोर्चा से श्रीमती श्रद्धा मिश्रा , हर्षिता लांजेवर ,पुष्पा राठौड़ ,अंकिता देवांगन सहित मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

The Khabrilal के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने 🤝 के लिए Click करें 👇🏻

Back to top button
close